मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रेलवे बोर्ड द्वारा सहायक वाणिज्य प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा मेजारोड निवासी भारतीय जनता पार्टी के यमुनापार जिला मंत्री कृष्णदास गुप्ता "नाथू" को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज (इरादतगंज) का समिति के सदस्य पर नामित किया गया है। श्री गुप्ता रेलवे स्टेशन की व्यवस्था पर नजर रखते हुए, सुधार पर अपनी सलाह देंगे। रेलवे सलाहकार (परामर्शदात्री) सदस्य के रूप में नामित कृष्णदास गुप्ता नाथू ने कहा कि
इस दायित्व के लिए उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। उन्होंने ने कहा कि भारतीय रेल देश की लाइफ लाइन है। इसके जरिए राष्ट्र की यातायात व्यवस्था व्यवस्थित है। यात्रियों की यात्रा सुखद बनी रहे, इसके लिए रेलवे विभाग सजग रहता है, जिसमें रेलवे बोर्ड से जुड़ी कई समितियां काम करती है। श्री गुप्ता के मनोनयन पर उनके सहयोगियों ने बधाई दी है।