मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड के लखनपुर स्थित राष्ट्रीय शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मेजा नीलम करवरिया रहीं। विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीण गरीबों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है। जो ग्रामीण गरीब ब्लाक मुख्यालय व तहसील या किसी अन्य आफिस नहीं पहुंच पा रहे थे, उसके लिए संकल्प यात्रा वरदान साबित हो रही है। यह बातें लखनपुर स्थित राष्ट्रीय शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कॉलेज से निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि रहीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने ग्रामीणों के समक्ष कही। वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि अब किसी भी कार्य के लिए ग्रामीणों, गरीबों को ऑनलाइन करने हेतू बाजार या गांव से दूर नही जाना पड़ेगा। वे अपने ग्राम के पंचायत भवन मे जा कर पंचायत सहायक से काम करा सकेंगे। कर्तव्य निष्ठ नागरिक होने तथा देश के विकास में योगदान देने के लिये शपथ दिलाई गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कामेश्वर पटेल, मंडल महामंत्री राजीव तिवारी, प्रधान संदीप तिवारी, अखिलेश अवस्थी, हीरा दुबे, रूपनारायण मिश्र, धीरज दुबे, आकाश तिवारी सहित ग्रामीण व कालेज की छात्राएं मौजूद रहे।