प्रयागराज (राजेश सिंह)। तीर्थ सम्राट वेणी सापत्र भगवान व मां गंगा की असीम कृपा से विगत चार वर्षों से चल रहे भव्य एव विशाल भण्डारे का आयोजन इस वर्ष भी पोष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक श्री प्रयागराज अन्न क्षेत्र परिवार की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ प्रति शनिवार एवं मंगलवार को श्री प्रयागराज धर्म संघ की ओर से सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया जायेगा।
बता दें कि दिनांक 25 जनवरी से 24 फरवरी तक प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया जायेगा। भण्डारे का आयोजन स्थल संगम क्षेत्र के महावीर मार्ग तीर्थ परोहित चौराहा है। उक्त जानकारी संस्था के संस्थापक पं. रोहित शर्मा (छोटू महाराज) ने दी है।