प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के चीफ प्रॉक्टर और एसएसएल हॉस्टल के सहायक अधीक्षक पर छात्र को पीटने के आरोप में सोमवार को शुरू हुआ हंगामा बुधवार को भी जारी रहा। लाइब्रेरी गेट पर अक्रोशित छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सामने भी अपनी मांग रखी। मंगलवार दोपहर 12 बजे से लाइब्रेरी गेट के सामने छात्र धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान छात्रों की इविवि के सुरक्षा कर्मियों से नोकझोंक भी हुई थी। परिसर का गेट बंद होने से आने जाने वाले छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को काफी दिक्कत हुई। छात्र एसएसएल के सहायक अधीक्षक, चीफ प्रॉक्टर को पद से हटाने और चौकी इंचार्ज विनय सिंह के निलंबन की मांग पर अड़े रहे।
इविवि प्रशासन की ओर से एसएसएल हॉस्टल के सहायक अधीक्षक का अतिरिक्त कार्य देख रहे डॉ. अतुल नारायण सिंह को कार्यमुक्त किए जाने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद अपराह्न तीन बजे के आसपास छात्र शांत हुए और सड़क से हटे थे। गौरतलब है कि इविवि में एमए अंतिम वर्ष के छात्र एवं एसएसएल हॉस्टल के अंतवासी अभिषेक गुप्ता को अराजक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया था। छात्र ने आरोप लगाया था कि निष्कासन का नोटिस लेने के लिए उसे चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में बुलाया गया और वहां चौकी इंचार्ज के सामने चीफ प्रॉक्टर एवं हॉस्टल के सहायक अधीक्षक ने उससे मारपीट की और उससे अभद्र व्यवहार किया। मामला सामने आने के बाद सोमवार को सैकड़ों छात्र सड़क पर उतार आए थे और देर रात तक लाइब्रेरी के सामने वाली सड़क को जाम कर रखा था।