Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भाजपा नेता पर मांडा जंगल में जानलेवा हमला

 

sv news

तहरीर पर मुकदमा दर्ज, तोड़े इनोवा के शीशे, नेता शहर रेफर

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एक कार्यक्रम से लौट रहे भाजपा नेता की गाड़ी मांडा जंगल में रोककर अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडे से भाजपा नेता की पीटा। उनकी इनोवा गाड़ी के शीशे चकनाचूर किये और जान से मारने की धमकी दी। भाजपा नेता के सिर व शरीर में चोटों की अग्रिम जां व इलाज हेतु मांडा सीएचसी से प्रयागराज भेजा गया। उनके तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन अपने कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। 

 

sv news

मेजा थाना क्षेत्र के अटखरिया गाँव निवासी दिलीप शुक्ला भाजपा के नेता व इन दिनों भाजपा के इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के संभावित भाजपा प्रत्याशी डाक्टर संगम मिश्रा के प्रतिनिधि भी हैं। रविवार देर रात वे मांडा‌ क्षेत्र के नेवढ़िया बयालिस व मझिगवां गाँव से एक कार्यक्रम से अपने चालक के साथ इनोवा गाड़ी से लौट रहे थे। रात लगभग दस बजे मांडा जंगल के हाटा मांडा मार्ग पर दसवार गाँव के नहर के सामने एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोका। उन्होंने परेशान राहगीर समझकर चालक से गाड़ी रोकवाया। गाड़ी रुकते ही तीन अन्य बदमाश मुंह बांधकर अचानक लाठी डंडे लिये पास आ गये और दिलीप शुक्ला को गालियाँ देते हुए पीटने लगे। उनकी राजनीति खत्म करने की धमकी देते हुए गाड़ी के ज्यादातर शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिये। उनके सिर , बांह तथा पीठ पर चोटें आयीं। उन्होंने घटना की लिखित तहरीर इंस्पेक्टर मांडा को दी। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायल भाजपा नेता को डाक्टरी जांच व इलाज हेतु मांडा सीएचसी भेजा। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सिर के चोटों की जांच व उपचार के लिए उन्हें प्रयागराज भेजा गया। इंस्पेक्टर मांडा वैभव सिंह ने बताया कि भाजपा नेता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है। भाजपा नेता ने पुलिस पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा की योगी की सरकार में अपराधी चाहे जो भी हो, पुलिस उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। सोमवार दोपहर बाद भाजपा नेताओं की मांडा थाने पर काफी भीड़ रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad