प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के रामभवन चौराहे के पास कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायरबिग्रेड को सूचना दी। बिना समय गंवाए पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बता दें कि सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे शहर के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कोठा पारचा राम भवन चौराहे के पास कपड़े के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। रामभवन चौराहे के पास व्यवसायिक भवन के प्रथम मंजिल में कपड़े की दुकान में आग लग गई। तत्काल स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना फायरबिग्रेड को दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल दो फायर टेंडर मौके पर भेजा गया। फायरकर्मियों ने घंटों मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।