प्रयागराज (राजेश सिंह)। सड़क चौड़ीकरण के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने नैनी नए पुल जाने वाले मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। देखते ही देखते वहां पर वाहनों की कतार लग गई। जाम खुलवाने और नागरिकों को को समझाने का प्रयास पुलिस कर रही है। आक्रोशित नागिरक पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। महाकुंभ के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। नैनी सहित कीडगंज के लोगों ने चौड़ीकरण के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में कीडगंज, नैनी और कबाड़ी मार्केट के लोगों ने नए यमुना पुल पर सड़क जाम कर दिया।