प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। आवेदक के खोए हुए कार्टून व उसमें रखा करीब चार लाख रुपए के आभूषण व नगदी बरामद कर आवेदक को सौंपा है। जिससे आवेदक ने पुलिस का आभार प्रकट किया है। बता दें कि आवेदक अनिल कुमार केसरवानी पुत्र स्व. हीरालाल निवासी 593 गाजीगंज मण्डी थाना मुठ्ठीगंज द्वारा 26 जनवरी शुक्रवार को थाना मुठ्ठीगंज पुलिस को सूचना दी गयी कि अपने मकान का सामान दूसरी जगह शिफ्ट करने के दौरान ई-रिक्शा में एक कार्टून जिसमें रखे नकदी व पीली धातु के आभूषण (कुल कीमत करीब चार लाख रूपये) छूट गया तथा काफी खोजने के बाद भी नहीं मिला। इस सूचना पर थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों व आईसीसीसी के माध्यम से उक्त खोया हुआ एक कार्टून व उस में रखे पीली धातु के आभूषण व नकदी (कुल कीमत करीब चार लाख रूपये) बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया। गुम हुये कार्टून को वापस पाकर आवेदक का चेहरा खुशी से खिल उठा और उनके द्वारा थाना मुठ्ठीगंज पुलिस टीम के सार्थक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।