मोहम्मद यासीन इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के भारतगंज स्थित मोहम्मद यासीन इंटर कालेज में ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत व देश प्रेम की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे देशभक्ति की बयार बह उठी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा नेता नितेश ने कहा की गणतंत्र दिवस देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था।जिसके बाद भारत गणराज्य बना। श्री तिवारी ने आगे कहा की लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेते हुए इस सुअवसर पर आइए हम यह प्रण लें कि राष्ट्र की एकता, अखंडता, प्रेम एवं भाईचारे को बनाए रखेंगे। देश के प्रति अपना हर दायित्व निभाएंगे। मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रबंधक मैनुद्दीन अंसारी, अमीरुद्दीन अंसारी, तबस्सुम अंसारी, रामप्रकाश मौर्य, निलेश जोशी, रामरतन यादव, देवराज पटेल, सोनू सोनकर, रंजीत भारतीय, शमशुल हक आदि लोग मौजूद रहे।