प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में तीन उपजिलाधिकारियों का तबादला हुआ है। जिसमें फूलपुर एसडीएम बदले गए हैं। रविवार को पीसीएस अधिकारी तपन मिश्रा अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रयागराज को उपजिलाधिकारी फूलपुर बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी दिग्विजय सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रयागराज को अपर नगर द्वितीय बनाया गया है। वहीं पीसीएस अधिकारी अजीत कुमार जायसवाल को उपजिलाधिकारी फूलपुर से अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम बनाया गया है।