राकेश कुमार भारती को थाना प्रभारी कोरांव व रण विजय सिंह को थानाध्यक्ष बहरिया की मिली कमान
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज कमिश्नरेट में लापरवाही बरतने के आरोप में दो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से उक्त थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर नए थाना प्रभारियों को कमान सौंपी है।
बता दें कि सोमवार देर रात पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक राकेश कुमार भारती को क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक कोरांव, उपनिरीक्षक रण विजय सिंह को प्रभारी चौकी डांडी, नवाबगंज से थानाध्यक्ष बहरिया, उपनिरीक्षक विनोद कुमार को थानाध्यक्ष कोरांव से पुलिस लाइन्स, उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार पटेल को थानाध्यक्ष बहरिया से पुलिस लाइन्स स्थानान्तरित किया है।