Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Shambhavi Mobile

बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे सिपाही को बोलेरो से रौंदा, मौत

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। सरायअकिल के पटेल चौराहा पर सोमवार भोर में बोलेरो से बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे सिपाही को कुचल दिया। हादसे में सिपाही की मौत हो गई। सिपाही की मौत की सूचना उसके परिजनों को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड निवासी अवनीश कुमार दुबे (26) 2018 बैच का सिपाही था। इन दिनों उसकी तैनाती सरायअकिल के तिल्हापुर चौकी में थी।
निरीक्षक विनीत कुमार सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि के बीच पुरखास गांव के मजरा बजहा के धीरेंद्र सिंह के घर से तीन बकरे चोरी हो गए थे। चोर बोलेरो से बकरे चोरी करने आए थे। चोरी की जानकारी होने पर धीरेंद्र ने डायल 112 पर मामले की जानकारी दी। 112 के सिपाहियों ने मामले से तिल्हापुर चौकी को अवगत कराया। सिपाही अवनीश कुमार दुबे और अभिषेक गुप्ता पुरखास चौराहे पर गश्त पर थे।
सूचना मिलने के बाद दोनों सिपाहियों ने बोलेरो में बकरे लेकर भाग रहे बदमाशों का बाइक से पीछा किया। सरायअकिल पहुंचने पर बदमाश बोलेरो को करन चौराहे की ओर लेकर भागे, लेकिन करन चौराहे पर पुलिस की बैरिकेडिंग देखकर बदमाश अपना वाहन मोड़कर दोबारा बेनीराम कटरा की ओर भागने लगे। तब तक पीछा कर रहे सिपाही अवनीश और अभिषेक पटेल चौराहे पर पहुंच कर चौराहे पर रखी बैरीकेड को सड़क पर लगाने लगे।
इसी बीच बदमाशों ने बीच सड़क पर सिपाही अवनीश को कुचलते हुए बोलेरो को लेकर बेनीराम कटरा की ओर तेजी से भाग निकले। साथ में मौजूद सिपाही अभिषेक से घटना की जानकारी मिलने पर थाने से अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे और तत्काल गंभीर रूप से घायल अवनीश को संजीवनी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाने की सलाह दी। एआरएन पहुंचने पर डॉक्टरों ने अवनीश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद साथी सिपाही अभिषेक गुप्ता ने अज्ञात चालक और वाहन के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दिए तहरीर में कहा कि उसकी ड्यूटी रात में सिपाही अवनीश कुमार दुबे के साथ लगी थी। रात में अज्ञात बोलेरो ने हत्या की नीयत से अवनीश दुबे को कुचल दिया। बकरे की चोरी की सूचना पर हम लोग वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बोलेरो आती दिखाई दी। अवनीश ने टॉर्च जलाकर वाहन को रुकने का इशारा किया। वाहन रुका नहीं और पटेल चौराहे की ओर भाग निकला। पटेल चौराहे पर पीछा करते हुए अवनीश बोलेरो को टॉर्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने जान बूझकर वाहन को अवनीश के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion