चंदौली (राजेश यादव)। देश की सबसे बड़ी शिक्षा बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा चाक चौबंद के बीच गुरूवार 22 फरवरी से शुरू हुई। जिसमें जनपद चंदौली में 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें हाई स्कूल में कुल 33572 व इंटरमीडिएट में 32125 परीक्षार्थी शामिल हुए। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया। इसके लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 88 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। इसके अलावा तीसरा नेत्र रुपी सीसीटीवी कैमरा से युक्त वॉइस रिकॉर्ड सभी परीक्षा केंद्रों पर लैस किया गया। जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे का सख्त आदेश हुआ कि उन सभी लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी जो लोग परीक्षा में विघ्न डालने का काम करेंगे।