Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सब्जी के नीचे बोरियों में छिपाकर गांजा ले जा रहे पांच गिरफ्तार

SV News

सोनभद्र (राजेश सिंह)। ओडिशा से यूपी में गांजा लाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। मंगलवार की शाम करमा थाना पुलिस ने पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बरामद डीसीएम में सड़ी-गली सब्जियों के नीचे चार बोरियों में छिपाकर गांजा रखा गया था।
एक बोरी गांजा कार में भी था। पुलिस ने डीसीएम व कार सीज कर दिया। पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि थाना करमा व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर करमा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास से संदिग्ध कार व डीसीएम को रोका।
पूछताछ में बताया गया कि डीसीएम में सड़ी-गली सब्जियां व उसके पत्ते हैं। पुलिस ने जब तलाशी शुरू की तो सब्जियों के पत्तों के नीचे चार बोरियों में छिपाकर गांजा रखा गया था। एक बोरी गांजा कार की डिक्की से बरामद हुआ। पुलिस ने सभी सवारों को गिरफ्तार कर लिया।
उनकी पहचान छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की हीरापुर काॅलोनी निवासी आशीष तिवारी, कार मालिक प्रतापगढ़ के राजापुर रैनिया निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह, कार चालक प्रतापगढ़ के ही गंगापुर निवासी कुलदीप सिंह, डीसीएम चालक गाजीपुर के लौवाडीह निवासी चंद्रभूषण पांडेय और प्रयागराज निवासी अर्जुन पटेल के रूप में हुई।
एसपी ने बताया कि आशीष पर जौनपुर, धीरेंद्र पर प्रतापगढ़ और अर्जुन पर प्रयागराज में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। तस्कर ओडिशा के संभलपुर से गांजा लेकर रॉबर्ट्सगंज से मिर्जापुर के रास्ते जौनपुर जा रहे। बरामद गांजा की कुल मात्रा एक क्विंटल 10 किलो है। इसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये है। पुलिस टीम में करमा एसओ राजकुमार सिंह, एसओजी प्रभारी संजीव सिंह, एसआई जितेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad