43 हजार किमी यात्रा हुई पूरी, 2021 से शुरू हुई है माउंट एवरेस्ट यात्रा 2029 तक है लक्ष्य
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। माउंट एवरेस्ट तक दो लाख चौहत्तर हजार किलोमीटर पैदल चलकर माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर निकले उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के गौरव मालवीय का मेजा के समहन गांव स्थित मानस फिलिंग स्टेशन एंड मानस कैफे पर जोरदार स्वागत किया गया।
सोमवार को दोपहर मानस फिलिंग स्टेशन एंड मानस कैफे पर मानस प्रचारिणी समिति के द्वारा गौरव मालवीय का स्वागत मनीष उपाध्याय ने किया। मनीष उपाध्याय ने बताया कि गौरव मालवीय ने दो लाख चौहत्तर हजार किलोमीटर उत्तर प्रदेश से माउंट एवरेस्ट तक पैदल यात्रा चलने का संकल्प लिया है। जिसमें 43 हजार किलोमीटर यात्रा पूरी हो चुकी है। यह यात्रा 2021 से शुरू हुई है और 2029 तक पूरा करने का टारगेट गौरव मालवीय ने रखा है। उसके बाद वह माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर तिरंगा लहराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भारत का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है। अभी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है। जिसने एक लाख चालीस हजार किलोमीटर पैदल चलने का रिकॉर्ड बनाया है।