मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के टूडिहार गांव में बुधवार को शहीद महेश यादव का शहादत श्रद्धांजलि समारोह मनाया जाएगा। शहादत दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर मानसिंह यादव व विशिष्ट अतिथि विधायक मेजा संदीप सिंह पटेल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद व संचालन कमलेश कुमार पुष्कर करेंगे।
ज्ञात हो कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादी हमले में देश के 40 जवानों ने अपनी बलिदानी दी थी। जिसकी बुधवार को पांचवीं बरसी है। इसी क्रम में मेजा के टूडिहार गांव में बुधवार को श्रद्धांजलि शहादत दिवस समारोह मनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी शहीद महेश यादव के पिता राजकुमार यादव व शहीद के भाई अमरेश यादव ने दी है।