Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मौनी अमावस्या स्नान पर्व: यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एडीजी ने संबंधित जिम्मेदारों को दिए निर्देश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर माघमेला-2024 के मुख्य स्नान-पर्व मौनी अमावस्या के दृष्टिगत मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से यातायात डायवर्जन प्लान के क्रियान्वयन हेतु गोष्ठी आहूत की गयी, जिसमें एडीजी, प्रयागराज जोन, पुलिस कमिश्नर, मेला अधिकारी, डीआईजी परिक्षेत्र प्रयागराज, डीआईजी, परिक्षेत्र चित्रकूट धाम, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर/प्रभारी माघमेला, डीएम प्रयागराज, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त सहित प्रयागराज के सीमावर्ती जनपदों व अन्य महत्वपूर्ण जनपदों यथा रीवा मध्यप्रदेश, मऊगंज मध्यप्रदेश , अयोध्या, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, भदोही, चित्रकूट, मिर्जापुर, जौनपुर, रायबरेली के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उक्त गोष्ठी में सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त स्नान पर्व के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों के सुगम आवागमन एवं बेहतर यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यातायात डायवर्जन प्लान 7 व 8 फरवरी की मध्यरात्रि से 10 व 11 फरवरी की मध्य रात्रि तक निम्नानुसार प्रभावी रहेगा। 


(1) कानपुर से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाला यातायात

(अ) जनपद कानपुर नगर की ओर से आने वाले वाहन कोखराज जनपद कौशाम्बी से बने बाई-पास पर मोड़ दिया जायेगा, जो बाईपास से सीधे हंडिया होते हुये वाराणसी की ओर चले जायेंगे।

(ब) वाराणसी की ओर से आकर कानपुर की ओर जाने वाला यातायात हंडिया बाई-पास रोड होते हुये कोखराज से कानपुर की तरफ चले जायेंगे। 


(2) कानपुर से प्रयागराज होकर बांदा की ओर जाने वाला यातायात

जनपद फतेहपुर स्थित चौडगरा चैराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा, ललौली से चिल्ला होते हुये बांदा की ओर वाहन भेजे जायेंगे। वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी। 


(2)(।) कानपुर से प्रयागराज होकर मिर्जापुर की ओर जाने वाला यातायात

चौडगरा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला से बांदा की ओर वाहन भेजे जायेंगे। वहां से कर्वी-मऊ-शंकरगढ़ से नारीबारी, खीरी-कोरांव-माण्डा से दाहिने मुड़कर मिर्जापुर जायेंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी। 

(2)(।।) कानपुर से प्रयागराज होकर रीवां की ओर जाने वाला यातायात

घाटमपुर-हमीरपुर रोड-बांदा-कर्वी-शंकरगढ़ से नारीबारी से दाहिने मुड़कर रीवा जायेंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

(2)(।।।) कानपुर से प्रयागराज होकर औराई-मिर्जापुर की जाने वाला यातायात

भारी वाहन कोखराज बाईपास मार्ग पर मुड़कर सीधे हण्डिया से औराई से दाहिने मुड़कर चील्ह होते हुये मिर्जापुर जायेंगे। 


(3) रीवां से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाला यातायात

इस प्रकार के यातायात को रीवां (मध्यप्रदेश) के थाना मनिगवां से हनुमना होते हुये मिर्जापुर तथा वहां से वाराणसी भेजा जायेगा। वापसी का मार्ग भी यही होगा।

(3)(।) रीवां से प्रयागराज होेकर लखनऊ की ओर जाने वाला यातायात

इस प्रकार के यातायात को रीवां से नारीबारी से बायें मुड़कर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा से चिल्ला पुल पार कर बिन्दकी, फतेहपुर, असनीपुल पारकर लालगंज, रायबरेली से लखनऊ भेजा जायेगा। वापसी का मार्ग भी यही होगा। 

(4) रायबरेली की ओर से आकर प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाला यातायात

इस योजना के अन्तर्गत ऐसे भारी वाहन जो रायबरेली से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें रायबरेली से लालगंज (प्रतापगढ़) भोपियामऊ चैराहा, रानीगंज, मुगरा बादशाहपुर, जौनपुर होते हुये वाराणसी भेजा जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad