प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के मनोनीत किए गए नव पदाधिकारी अधिवक्ताओं का संगम क्षेत्र में डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के द्वारा सम्मान किया गया। बता दें कि सोमवार को संगम क्षेत्र में डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के संयोजक भास्कर पासवान द्वारा समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के नव मनोनीत किए गए जिला सपा अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह, जिला सचिव अमित कुमार यादव व अधिवक्ता अभयराज यादव को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों एवं मंच के संयोजक के द्वारा सर्वप्रथम भगवान बुध्द व डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।