मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकासखण्ड उरुवा के रामनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल एंड कालेज में 14 फरवरी को वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ मानसिंह यादव व विधायक मेजा संदीप सिंह पटेल रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री दिनेश चंद्र पाण्डेय रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र उर्फ रज्जू भैया करेंगे। एसडी पब्लिक स्कूल एंड कालेज के संस्थापक यशवंत सिंह व निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि उक्त वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नौनिहाल बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी प्रबंधक/प्रधान रामनगर संगीता नीरज यादव ने दी है।