मिर्जापुर (राजेश सिंह)। बुधवार को एसपी अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 03 पुलिसकर्मियों 1. डीएसपी अनिल कुमार पाण्डेय, 2.उ0नि0ना0पु0-नरेंद्र कुमार सिंह, 3.उ0नि0स0पु0-इबरार अहमद खां को विदाई दी गयी । इस दौरान एसपी द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से सेवाकाल के अनुभव के विषय में जानकारी कर विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों को पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया तथा उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गयी। उक्त अवसर पर एएसपी सिटी व ऑपरेशन, समस्त सीओ, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें ।