नवजात शिशु के शव को घसीट रहा था कुत्ता, राहगीरों की पड़ी नज़र
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजाखास पहाड़ी पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कुत्ता नवजात शिशु का शव घसीट रहा था। राहगीरों की नज़र पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर मेजाखास पहाड़ी पर एक नवजात शिशु का शव पड़ा रहा। एक कुत्ता नवजात शिशु के शव को घसीट रहा था। राहगीरों की नज़र पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।