Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्कूल बस में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो बच्चे घायल

SV News

चंदौली (राजेश यादव)। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी। इसके चलते बस में सवार दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि मौके पर पहुंचे यातायात विभाग में तैनात ज्ञानचंद्र यादव घायलाें को तत्काल टेंपो में बैठाकर पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल दोनों छात्र खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ट्रेलर वाहन को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है।
नौबतपुर स्थिती बीपीएस पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को लेकर सैयदराजा की तरफ जा रही थी। इसी बीच मुख्यालय स्थित चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे पर अवैध टेंपो स्टैंड के पास जाम लग गया। इसी दौरान मुगलसराय की तरफ से आर रहे ट्रेलर वाहन ने स्कूली बस के पीछे के हिस्से में टक्कर मार दी। जहां बस क्षतिग्रस्त हो गई और वहीं इससे बस में सवार दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों की पहचान कक्षा नौ के छात्र आदित्य तिवारी 12 तथा कक्षा तीन की छात्रा आस्था सिंह 9 के रूप में हुई। हालांकि घटना के स्थल के पास तैनात ज्ञानचंद्र ने दोनों घायल छात्रों को टेंपो की मदद से पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां दोनों का उपचार चल रहा हैं। फिलहाल पुलिस टीम ट्रेलर वाहन को कब्जे में ले लिया है। सदर कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि वाहन को जब्त करने के साथ ही पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है। घटना में घायल छात्र फिलहाल खतरे से बाहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad