मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के माता विंध्यवासिनी के धाम में दर्शनार्थियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया कि आजमगढ़ के दर्शनार्थी माता विंध्यवासिनी के धाम में गुरुवार को दर्शन करने आए थे। बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण के पास वाहन चालक गाड़ी को लगाकर दर्शनार्थियों को उतार रहा था। इस दौरान स्थानीय व्यक्ति ने गाड़ी खड़ा करने का विरोध किया। मामला कहासुनी के बाद मारपीट तक पहुंच गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
बताया गया कि आजमगढ़ से कुछ लोग स्कार्पियो वाहन से विंध्याचल धाम में गुरुवार की दोपहर दर्शन करने पहुंचे थे। साई तकिया के पास स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रामीण के पास वाहन चालक गाड़ी रोककर लोगों को उतारने लगा। ताकि वह मंदिर जा सके। जिस पर स्थानीय नागरिक ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा। चालक ने थोड़ी देर में गाड़ी हटाने को कहा। जिस पर स्थानीय व्यक्ति ने बात अनसुनी किए जाने पर आक्रोशित होकर धमकाने लगा। इस पर चालक ने उससे कहा कि ज्यादा नेता न बनो। इतना सुनते ही स्थानीय व्यक्ति का पारा चढ़ गया। वह धक्का-मुक्की के साथ ही विवाद करने लगा। उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। चालक के साथ ही दर्शनार्थियों की पिटाई शुरू कर दी गई। जो कैमरे में कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि मारपीट के बाद दर्शनार्थियों ने कोई तहरीर नहीं दिया है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।