Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

डॉ लोहिया की जयंती पर सपा कार्यालय में हुई गोष्ठी, उनके विचारों पर चलने का लिया संकल्प

SV News

सिविल लाइन्स स्थित डॉ लोहिया की प्रतिमा पर चढ़ाये फूल

प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवाद के पुरोधा डॉ राम मनोहर लोहिया की 114वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उनके विचारों पर चर्चा करते हुए सपा नेताओं ने डॉ लोहिया के सिद्धांतो पर चलने का वचन दोहराया। इसके पूर्व शहर के सिविल लाइन्स स्थित डॉ लोहिया जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित उनको नमन किया गया।
सपा के जिलाध्यक्ष गण अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में नेताओं ने डॉ लोहिया जी के जीवन के तमाम संस्मरण सुनाते हुए देश और देश की जनता खासकर शोषित, वंचित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाओं के उत्थान के बारे में उनके राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक चिंतन पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि डॉ लोहिया समाज की गैर बराबरी को दूर करने के लिए शिक्षा और आर्थिक संसाधनों में पिछड़ों को विशेष हिस्सा देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जुड़े देखना चाहते थे। आरक्षण के सवाल पर उनका स्पस्ट मत था। उन्होंने नारा दिया था –“संसोपा ने बाँधी गांठ -पिछड़ा पावें सौ में साठ “। पर्यावरण को बचाने, नदियों को साफ रखने, हिमालय की सुरक्षा, महिलाओं के अधिकार, गैर बराबरी जैसे तमाम मुद्दे रहे जिनको लेकर आजीवन संघर्ष करते रहे।
वक्ताओं ने कहा कि डॉ लोहिया जी के सिद्धांतों को स्व मुलायम सिंह यादव जी ने जमीन पर उतरने का काम किया और पूरे देश में उनके विचारों को फैलाया।अब वर्तमान में सपा मुखिया प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने का काम किया जा रहा है। सपा नेताओं ने डॉ लोहिया और डॉ अम्बेडकर दोनों महान विभूतियों के विचारों पर चलकर देश में लोकतंत्र को बचाये रखने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, डॉ मान सिंह यादव, संदीप पटेल,नरेन्द्र सिंह,अमरनाथ सिंह मौर्य, दूधनाथ पटेल,रविन्द्र यादव, संदीप यादव,के. के. यादव,आर. एन. यादव, राजू पासी, शांति प्रकाश,राम सुमेर पाल,जगदीश यादव,अभयराज यादव, प्रभात यादव, महेन्द्र निषाद, जय शंकर भारतीय,महबूब उस्मानी, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी,कुलदीप यादव, खिन्नी लाल पासी, अमित यादव, अरुण यादव, दिनेश यादव,राम अवधपाल,रंजीत सोनकर,शांति प्रकाश, गौरव वर्मा, मो गौस,सुधीर निषाद,जय सिंह यादव, विजय बहादुर पटेल, शशांक यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad