Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: एटीएस ने नकली नोट के तस्कर को मुगलसराय से किया गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बांग्लादेश से नकली नोट मंगाकर उसकी तस्करी करने वाले इनामी तस्कर को एटीएस ने शुक्रवार को मुगलसराय से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मांडा पुलिस ने उसे दो साल से वांछित किया था। एटीएस ने बताया कि 2022 में एसटीएफ ने मालदा, पश्चिम बंगाल निवासी सुभाष मंडल को मांडा थाना क्षेत्र से नकली नोट की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसके साथ कंचन मंडल दूसरे देश से नकली नोट मंगाता था। पुलिस ने कंचन मंडल पर इनाम करके उसे वांछित किया था। नकली नोट की तस्करी करने कंचन मंडल की तलाश में एटीएस लगी थी। बताया जा रहा है कि कंचन के बारे में एटीएस को मुगलसराय पहुंचने की भनक लग गई। एटीएस ने वहां छापेमारी जारी करके गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मांडा पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में कंबन ने बताया कि मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना के जोयनपुर गांव का रहने वाला गांव बांग्लादेश बार्डर पर है। रेत के इलाके में वह बांग्लादेशियों के संपर्क में था। जब कोई कस्टमर डील करता था तो एडवांस रुपये लेकर वह बांग्लादेश में मैसेज करता था। इसके बाद वहां से माल आता था। एटीएस की मानें तो अच्छी क्वालिटी का नकली नोट 55 प्रतिशत और उससे कम क्वालिटी का 60 प्रतिशत लाभ पर बेचते थे। कंचन के पास से मोबाइल और आधार कार्ड बरामद हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad