मेजा, प्रयागराज। (पवन तिवारी)
बार एसोसिएशन मेजा के।वकीलों ने शनिवार को होली मिलन समारोह में जमकर होली खेली। एक दूसरे को अबीर - गुलाल लगा कर गले मिले। वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। अधिवक्ता राजू पाण्डेय द्वारा सभी के सहयोग से ठंडई की व्यवस्था की गई,जिसे वकीलों सहित तहसील कर्मचारियों ने लुत्फ उठाया। युवा गायक शुभम शुक्ला ने होली गीत से सभी को लोट पोट कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी मिश्रा ने कहा रंगों का महापर्व होली आपसी प्रेम, सौहार्द और सद्भाव का प्रतीक है। होली जी एक ऐसा पर्व है, जिसमें सभी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं। युवा अधिवक्ताओं ने विनोद भाव से एक दूसरे को जबरन अबीर लगाकर दूसरे रूप से आनंद का एहसास किया। संचालन गुड्डू पांडेय ने किया। कार्यक्रम में जहां तहसील के कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहे,वहीं अध्यक्ष और मंत्री की अनुपस्थिति से अधिवक्ता नाराज दिखे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसपी मिश्रा,हीरालाल मिश्र,आनंद पांडेय,कमलेश मिश्र, योगेंद्र शर्मा, श्रीकांत तिवारी, हरिशंकर मिश्र, मनोज शुक्ला,राजकुमार सिंह,गजेंद्र शुक्ला और विमल शुक्ला सहित भारी संख्या में वकील शामिल रहे।