परिजनों ने दरवाजे पर रखा शव, पुलिस फोर्स तैनात
खीरी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। खीरी थाना क्षेत्र के गडरी गांव में अजय आदिवासी नाम के युवक की ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में बांधकर पीटकर हत्या मामले में पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे युवक के शव को परिजनों ने घर के दरवाजे पर रख कर मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है।
ज्ञात हो कि मंगलवार की रात क्षेत्र के गडरी गांव में चोरी के शक में उक्त गांव के वकील आदिवासी ने गांव के ही अजय आदिवासी को ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में बांधकर लाठी डंडों से पीट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार को सुबह सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खीरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी वकील आदिवासी को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं बुधवार देर रात पोस्टमार्टम से पहुंचे शव को मृतक के परिजनों ने दरवाजे पर शव रखकर मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची है। परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।