Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट,देखे लिस्ट

Sv newd


लखनऊ(राजेश सिंह) रविवार को 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान बसपा सुप्रीमो ने कर दिया है। लिस्ट में बसपा ने सात मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इसमें सहारनपुर सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन के इमरान मसूद के सामने माजिद अली को उतारा गया है। कैराना लोकसभा सीट इकरा हसन के सामने श्रीपाल सिंह होंगे।

मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह मैदान में होंगे। नगीना (SC) से सुरेन्द्र पाल सिंह को बसपा से टिकट मिला है। मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी को प्रत्याशी बनाया है। रामपुर सीट से जीशान खान चुनाव लड़ेंगे। 

सम्भल लोकसभा सीट से शौलत अली को उतारा है। यह शफीकुर्रहमान बर्क के के उत्तराधिकारी जियाउर्रहमान को टक्कर देंगे। अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा ने मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। इनका मुकाबला भाजपा के कंवर सिंह तवर और सपा-कांग्रेस गठबंधन के दानिश अली से होगा। लिस्ट इस प्रकार है।

सहारनपुर सीट से माजिद अली

कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह

मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति  

बिजनौर लोकसभा सीट से विजेन्द्र सिंह 

नगीना (SC) सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह 

मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी 

रामपुर से जीशान खान

संभल से शौलत अली

अमरोहा से मुजाहिद हुसैन  

मेरठ से देववृत्त त्यागी 

बागपत से प्रवीण बंसल

गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी

बुलंदशहर (SC) से गिरीश चन्द्र जाटव 

आंवला से आबिद अली

पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू

शाहजहांपुर (SC) से डा. दोदराम वर्मा 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad