Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस ने देशी शराब के साथ चार लोगों को पकड़ा, कई शीशी शराब व खाली शीशी बरामद

SV News

करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना पुलिस द्वारा मिलावटी देशी शराब बनाने व कूटरचित होलोग्राम का प्रयोग करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 62 शीशी (प्रत्येक शीशी 200 ML) देशी शराब रंगीन, 23 लीटर खुली अपमिश्रित शराब रंगीन, 170 खाली प्लास्टिक की 200 ML की शीशी, कूटरचित होलोग्राम की एक रील व ALPRAZOLAM Tablets IP TRIKA 0.5 बरामद किया गया। 
बता दें कि रविवार को थाना प्रभारी करछना के नेतृत्व में दरोगा रामभवन वर्मा व दरोगा अखिलेश राय ने पुलिस टीम द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर कौवा बाजार थाना क्षेत्र करछना से चार अभियुक्त राजकुमार जायसवाल पुत्र प्रीतम जायसवाल निवासी शोभा सिंह का पुरवा थाना कर्वी जनपद चित्रकूट, नितेश जायसवाल पुत्र कमलेश जायसवाल निवासी मझगवा थाना मझगवा जिला सतना मध्य प्रदेश, सौरभ जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल निवासी ककरा थाना बदेरा जिला मैहर मध्य प्रदेश, सुशांत गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता निवासी मामा भांजा तालाब चकगरिबदहा थाना नैनी जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 62 शीशी (प्रत्येक शीशी 200 ML) देशी शराब रंगीन , 23 लीटर खुली अपमिश्रित शराब रंगीन , 170 खाली प्लास्टिक की 200 ML की शीशी, कूटरचित होलोग्राम की 01 रील (वेन्डिज लाईम देशी शराब) व 11 टेबलेट ALPRAZOLAM Tablets IP TRIKA 0.5 बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना करछना में आबकारी आधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad