मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नाली व चकरोड मामले को लेकर मेजा के चौकी गांव में धरने पर बैठे ग्रामीणों व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में प्रधान सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। उधर तीसरे दिन शनिवार को भी भाकियू का धरना प्रदर्शन जारी रहा। उनकी मांग है कि जब तक समस्या का निराकरण नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान यूनियन की जिलाध्यक्ष सुमन अवस्थी ने कहा कि कई समस्याओं की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया तो चौकी ग्राम पंचायत का प्रधान अपने समर्थकों के साथ भाकियू पदाधिकारियों के साथ मारपीट किया। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि चौकी ग्राम पंचायत में मां शीतला मंदिर तक जाने के लिए सड़क नहीं है। सरकारी चकमार्ग को कई लोगों ने अपने खेतों में मिला लिया है। किसानों ने मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया है। सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि भाकियू के पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में चौकी के ग्राम प्रधान फतेह बहादुर निषाद सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। भाकियू के जिलाध्यक्ष सुमन अवस्थी ने कहा कि मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।