मेजा, प्रयागराज।(पवन तिवारी)
एसजीटी पब्लिक स्कूल मेड़रा के स्कूली बच्चों ने शनिवार को स्कूल परिसर में जमकर होली खेली। इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर काफी मस्ती की। शिक्षकों को गुलाल लगाकर आशीवर्चन भी लिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। प्राचार्य पवन तिवारी ने कहा कि हिंदुओं के नववर्ष होली उत्सव के दिन से ही शुरु होती है। विशेष रूप से आज के दिन असत्य पर सत्य की विजय एवं आपसी बैर- भाव, ऊंच-नीच भूलकर समरसता और भाईचारे का संदेश देती है। मिलन समारोह को सफल बनाने में सोनी तिवारी, पूनम मिश्रा, शिवानी यादव, जया सिंह, मीरा तिवारी और रंजना यादव की सराहनीय भूमिका रही।