मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिरसा गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण व विभिन्न सार्वजनिक मांगों को लेकर शुक्रवार से समाजसेवी अखिलेश कुमार केशरी के नेतृत्व में सिरसा गंगा घाट पर आमरण अनशन शुरू किया गया। आमरण अनशन का नेतृत्व कर रहे हंडिया क्षेत्र के असढिया बाजार निवासी अखिलेश कुमार केशरी ने बताया कि सार्वजनिक मांगों सहित जनहित में मेजा व हंडिया को जोड़ने के लिए पक्का पुल निर्माण की मांग है। जिसमें पक्का पुल निर्माण, गौवंशों के संरक्षण हेतु सार्वजनिक गौशाला का निर्माण, सिरसा गंगा घाट पर सुलभ कांप्लेक्स, मां गंगा की आरती स्थल व सार्वजनिक स्टेज, महिलाओं को स्नान के बाद कपड़े बदलने का रुम बनाए जाने व सबसे पुराने नगर पंचायत सिरसा क्षेत्रवासियों की सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी को थाने में परिवर्तित करने की मांग की गई है। जिसमें समाजसेवी अखिलेश कुमार केशरी, महंत राजेंद्र गिरी महाराज व राजीव कुमार के द्वारा उक्त मांगों को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।