मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड के बड़े हनुमान मंदिर जानकीगंज से शुक्रवार को भव्य शिव बारात निकाली गई। बड़े हनुमान मंदिर से भोले नाथ की बारात करीब छः बजे निकाली गई। बारात मेजारोड चौराहे होते हुए सिरसा मार्ग श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर व मिर्जापुर मार्ग पावर हाउस के पास शिव मन्दिर के पास होते पुनः बड़े हनुमान मंदिर परिसर पंहुची।
शिव बारात में भक्ति गीतों पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों व महिलाओं ने जमकर थिरके। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा की पालकी निकाली। जिससे पूरा मेजारोड शिवमय हो गया। शिव बारात मे सैंकडों से ज्यादा नर-नारियों ने सहभागिता की। बारात में गाजे-बाजे एवं विभिन्न प्रकार की भोले नाथ के विभिन्न स्वरूपों तथा राक्षसों की झांकियां निकाली गईं।
जो बारात की शोभा बढ़ा रही थीं। इसके अलावा हाथी, घोड़े भी शामिल रहे। बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी गुप्ता परिवार के नर-नारियों ने पीले वस्त्र धारण कर भक्ति गीतों पर झूमते हुए बारात मे थिरकते रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी प्रभारी मेजारोड अरविन्द सोनकर पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी ईंजी नित्यानंद उपाध्याय, फूलचंद्र गुप्ता, रामआसरे गुप्ता, पंचम लाल गुप्ता, प्रेमचन्द्र गुप्ता, दिनेश चन्द्र गुप्ता, उमेश चन्द्र गुप्ता, शिवबाबू गुप्ता, विजय कुमार (चिंटू) गुप्ता, पप्पू उपाध्याय, बाबा तिवारी, नाथू गुप्ता, शिव उपाध्याय, गुरु शुक्ला, शिवम शुक्ला, कामेश्वर पटेल, नागर गुप्ता, आकाश तिवारी, झप्पू गुप्ता, सहित गुप्ता परिवार की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।