प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार सुबह आठ बजे स्कूली बच्चों को बैठाकर पीबीआर एकेडमी भरहा स्कूल छोड़ने जा रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भीरपुर चौकी के पास प्रयागराज से आ रही रोडवेज बस पुलिस चौकी के पास लगाए गए बैरियर के कारण अनियंत्रित होकर बोलेरो को टक्कर मार दी। इसमें सात बच्चे, शिक्षिका सविता और चालक अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य बाइक सवार भी घायल हुआ है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बच्चों में कक्षा सात की मधु पुत्री महेंद्र पटेल निवासी बस्तर, यूकेजी का छात्र समर सिंह पुत्र रमेश पटेल निवासी बसडिला, कक्षा एक का छात्र सोनू पटेल पुत्र दिनेश सिंह निवासी भटौली, एलकेजी की छात्रा अंशिका पुत्री सतीश कुमार, कक्षा पांच की छात्रा अनन्या पुत्री सतीश कुमार निवासी भटौली व दो अन्य बच्चे शामिल हैं। इसमें स्कूल की अध्यापिका सविता निवासिनी हौजकटोरवा व ड्राइवर अनिल कुमार निवासी मझुआ की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं इस हादसे में बाइक सवार युवक कमलेश कुमार निवासी मीरजापुर भी घायल है। वह प्रयागराज जा रहा था और बोलेरो को टक्कर मारने के बाद बस में उसे भी चपेट में ले लिया।