अश्लील फोटो खींचकर कर रहा था ब्लैकमेल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र में गाढ़ा चौराहे पर होली के दिन हिस्ट्रीशीटर की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में मृतक के दोस्त और उसके बेटे को नामजद किया गया है। इसमें पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि हिस्ट्रीशीटर उसे अश्लील फोटो के जरिये ब्लैकमेल कर रहा था।
मृतक रेवती रमन शुक्ला (38) निवासी ग्राम शुक्लपुर बरोहा के माता-पिता और पत्नी की मौत हो चुकी है। परिवार में तीन बच्चे हैं। रविवार शाम छह बजे वह गाढ़ा चौराहे के पास मृत पड़ा मिला था। उसके सिर व चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान थे। इस मामले में देर रात चचेरे भाई विजयशंकर शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने गाढ़ा निवासी ज्ञानेश्वर सिंह पटेल व उसके बेटे मंटू पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि घटना वाले दिन रेवती रमन को आरोपी ज्ञानेश्वर संग देखा गया था। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। डीसीपी यमुनापार श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ज्ञानेश्वर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया कि रेवती रमन उसका दोस्त था। उनका रोज साथ में उठना बैठना था। करीब एक हफ्ते पहले उसने उसे बुलाया और उसकी एक अश्लील फोटो दिखाई। उसने 75 हजार रुपये मांगे और कहा कि रुपये नहीं दिए तो वह यह फोटो वायरल कर देगा। इस बात से वह बहुत डर गया था। इसके बाद ही उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। तय योजना के तहत उसे होली के दिन बुलाया और शराब पिलाई। नशे में धुत होने पर पत्थर से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। कोरांव प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि आरोपी के बेटे की भूमिका की जांच की जा रही है। मृतक थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उस पर कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।