स्नान करने आये श्रद्धालुओं के सामने बिकता रहा मांस, जिम्मेदारों की नहीं पड़ी नज़र
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला क्षेत्र से दौ सौ मीटर की दूरी पर मांस मछली की दुकान खुली रही। जिससे स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के सामने मांस बिकता रहा लेकिन जिम्मेदारों की नजर उस पर नहीं पड़ी।
बताया जा रहा है की प्रयागराज में गंगापार में शास्त्री पुल पार करते ही पुरानी झूंसी 54 फिट हनुमान जी की मूर्ती के बगल से माघ मेला क्षेत्र में जाने वाले रास्ते की ओर जब गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालू आ रहे थे तब भी प्रतिदिन इस मांस की दुकान से लगातार मांस मछली बिक रही थी। मुर्गे की बिरयानी और मांस, गंगापार क्षेत्र से श्रद्धालुओं के लिए माघ मेले में जाने वाले दो रास्ते हैं। एक रास्ते पर तो पुलिस का सख्त पहरा था लेकिन पुरानी झूंसी ढलान से नीचे 54 फिट हनुमान जी वाले रास्ते पर गश्त के अलावा पुलिस का कोई पहरा नहीं है और इस रास्ते पर प्रतिदिन मांस और मछली बिक रहा है।, ये क्षेत्र माघ मेला क्षेत्र से 200 मीटर की ही दूरी पर ही है। लेकिन इस ओर प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने इस मांस की दुकान को बंद कराने के लिए ध्यान ही नहीं दिया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।