मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
एसडीएम मेजा को हटाने को लेकर मेजा तहसील के वकीलों ने बारहवें दिन भी हंगामा कर तालाबंदी की। बता दें कि गत 16 मार्च संपूर्ण समाधान दिवस से वकीलों का लगातार प्रदर्शन जारी है। इस दौरान दफ्तरों में तालाबंदी कर कामकाज ठप किया। निर्वाचन कार्यालय और ग्राम न्यायालय खुला रहा। बार मेजा के अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी ने कहा कि तालाबंदी जारी रहेगा। कहा कि एक अप्रैल को आम सभा के माध्यम से आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। कई दिनों से तहसील में तालाबंदी से वादी परेशान हैं। तहसील से संबंधित सभी काम बंद होने से दूर दराज से आने वाले फरियादियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर एसपी मिश्रा,योगेंद्र शर्मा,अनिल यादव, श्रीकांत तिवारी,हरिशंकर मिश्र, मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे।