प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के कनेहठी रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार को एक युवती का शव मिला। उसके दोनों पैर कट गए थे। पुलिस से सूचना मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। घर वालों ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इलाके के एक गांव की 22 वर्षीय युवती शुक्रवार को दोपहर 12 बजे साइकिल से बाजार के लिए निकली थी, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद वह घर नहीं लौटी। इससे परेशान होकर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह कनेहठी रेलवे क्रासिंग के पास एक युवता का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। युवती के दोनों पैर कटे हुए थे और सिर में भी गंभीर चोट के निशान पाए गए। परिजनों ने अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है।
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि शव के पास ही मृतका की साइकिल पड़ी मिली है। मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम में ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।