छात्र बोले- आखिरकार छात्रों के आगे झुकी सरकार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा निरस्त होने की जानकारी मिलते ही 11 फरवरी से आंदोलन कर रहे छात्र झूम उठे। छात्रों का कहना था कि अभ्यर्थियों के आंदोलन के आगे आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा।
आरओ-एआरओ परीक्षा की शुचिता पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी। इस परीक्षा को निरस्त किया ही जाना था। जब तक परीक्षा निरस्त नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रखा जाता। परीक्षा में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 11 फरवरी से छात्र आंदोलन कर रहे थे। इसके चलते कई थानों की फोर्स रोज तैनान रहती थी।