शंकरगढ़ में अल्ट्राटेक फैक्टरी गेट के सामने हुई वारदात
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक गेट के पास चालक को बंधक बनाकर बदमाश कंटेनर लूट ले गए। वारदात 28 फरवरी की रात में हुई। बदमाशों ने उसके हाथ पैर बांधकर रात भर घुमाया और चित्रकूट जिले में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजपाल पुत्र पराग निवासी धौसपुर पोस्ट मकसूदपुर, थाना पसगवां मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह राजेंद्र दीक्षित निवासी खाद्य पाथर थाना रेणुकूट जनपद सोनभद्र का कानपुर में कंटेनर चलाता है। 28 फरवरी की रात वह शंकरगढ़ आया था। रात में अल्ट्राटेक गेट के पास गाड़ी खड़ी करके वह सो रहा था। इस बीच कुछ बदमाश गाड़ी में घुसकर उसे पीटने लगे। आरोपी उसे बंधक बनाकर बरगढ़ की ओर ले गए। बाद ट्रक से उतारकर एक चार पहिया वाहन में बैठा लिया। बदमाशों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। उसे रात में काफी देर घूमाते रहे। भोर में तीन बजे उसे चित्रकूट के थाना बरगढ़ क्षेत्र के आवरी के पास उतारकर बदमाश भाग गए। बदमाशों की कैद से मुक्त होने पर फोन से इसकी सूचना गाड़ी मालिक के साथ-साथ पुलिस को भी दी। शंकरगढ़ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों पर मामला पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।