मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बंद करो मतदान, तुम्हारी ऐसी तैसी.. सुबह से हो गई शाम, तुम्हारी ऐसी तैसी.. टीवी चैनल मूर्ख बनाते, दिनभर केवल भक्ति सिखाते..
सूरज वार्ता हुआ बदनाम, तुम्हारी ऐसी तैसी... बंद करो मतदान, तुम्हारी.... ऐसी तैसी
राहुल और अखिलेश भैय्या, भाग गई दोनों की गईया..
बछड़े हुए आजाद, तुम्हारी ऐसी तैसी... बंद करो मतदान, तुम्हारी.... ऐसी.. तैसी
मोदी जी तो चले अकड़कर, अमित शाह की ऊंगली पकड़कर.
आडवाणी को दिया विश्राम, तुम्हारी ऐसी तैसी..
बंद करो मतदान, तुम्हारी.... ऐसी.. तैसी..
योगी जी भगवान भरोसे, राजनीति में धर्म परोसें.
भक्त हुआ बदनाम, तुम्हारी ऐसी तैसी..
भक्त हुआ बदनाम, तुम्हारी ऐसी तैसी.. बंद करो मतदान, तुम्हारी ऐसी तैसी... प्रियंका बहन और राहुल भैया, खेवें अकेले अपनी नैय्या.
केजरीवाल को ईडी ने. कर रक्खा है गिरफ्तार.. तुम्हारी ऐसी तैसी, बंद करो मतदान, तुम्हारी... ऐसी.. तैसी..
मायावती की बात खोखली, बदन है बिल्कुल जैसे ओखली..
जमकर कूटो धान, तुम्हारी ऐसी तैसी.. बंद करो मतदान, तुम्हारी... ऐसी.. तैसी..
(बुरा न मानों होली है।)