जसरा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। ब्लॉक संसाधन केन्द्र जसरा में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जसरा ब्लॉक के कुल 58 नोडल टीचर्स को द्वितीय बैच का समावेशी शिक्षा हेतु दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ पठन पाठन की विधि बताई गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सन्दर्भदाता अरविन्द मिश्रा व ममता सोनकर ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में सरोज सिंह, मनोज पाठक, अब्दुल कुद्दूस, संतोष कुमारी, अमोघ चंद्र मिश्र, रामकुमार साहू सहित कई अध्यापक उपस्थित रहे।