प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम में पड़ोसी महिला व बहनों के साथ संगम स्नान करने गए समर गुप्ता (10) की डूबने से मौत हो गई। उसकी दो बहनों को एक महंत ने बचा लिया। हरदोई जिले के आजाद नगर निवासी श्रीकांत गुप्ता परिवार के साथ संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पास झोपड़पट्टी में रहकर राजगीर का काम करते हैं। समर (10) उनकी दो बेटियों के बीच में इकलौता बेटा था। श्रीकांत ने बताया कि बुधवार दोपहर पड़ोसी मनीषा, उसकी बेटी परी (15), वैशाली (7) व बेटा समर (10) बजरंग घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। स्नान करते समय बेटे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। बेटे को डूबते देख उनकी दोनों बेटियां भाई को बचाने गईं तो वह भी डूबने लगीं। पड़ोसी महिला के शोर मचाने पर एक महंत ने गंगा में कूदकर दोनों बेटियों को बचा लिया। जबकि उनका बेटा पानी के अंदर समा गया। थोड़ी देर में जब उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दारागंज इंस्पेक्टर तुषार त्यागी ने बताया कि समर की डूबने से मौत हो गई थी, जबकि डूब रहीं उसकी दो बहनों को बचा लिया गया।