कहा- जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक मैं यहां से नहीं उठूंगी... धरने पर बैठी युवती
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को चुनार से आई एक युवती अपनी मां के साथ अनशन पर बैठी है। उसका आरोप है कि उसके घर के पास के ही एक युवक ने 2 वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी से इनकार कर रहा है।
इस मामले को लेकर जब वह चुनार कोतवाली पुलिस के पास गई। तो उन्होंने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की और प्राथमिक भी दर्ज नहीं की। कई पुलिस अधिकारी उसके पास आए उन्होंने कुछ पुलिस अधिकारियों से भी उसकी वार्ता कराया। लेकिन युवती अपनी मांग पर डटी हुई है।