रेणुकूट (किशन पाण्डेय)। हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लि. रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट के सात विद्यार्थियों ने जेईई- मेंस- 2024 में सफलता प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही व उप-प्राचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव ने विद्यार्थियों, उनके माता-पिता व विद्यार्थियों के मार्गदर्शक के रूप में शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए शानदार सफलता की बधाई दी। उन्होंने बताया कि सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अनीश कुमार सिंह (97.47 परसेंटाइल), अनुज कुमार यादव (96.87 परसेंटाइल), सुहानी गुप्ता (96.07 परसेंटाइल), विनायक वर्मा (93.52 परसेंटाइल), अर्पित शुक्ला (89.40 परसेंटाइल), इसान आनन्द (88.07 परसेंटाइल), रघुराज प्रताप सिंह (87.05 परसेंटाइल), शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही ने अन्य ,भी विद्यार्थियों को सफल विद्यार्थियों से सीख लेने के लिए प्रोत्साहित किया व कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति, लगन, साधना के साथ क्रिया गया प्रयास कभी विफल नहीं होता। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय के पदाधिकारी, विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक काफी उल्लासित रहे।