मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के उरुवा बाजार स्थित एक गेस्ट हाउस से चोरों ने शादी में आए युवक की बाइक चुरा ले गए। बाइक चुराते हुए मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार करछना के भडे़वरा निवासी दीपक तिवारी गुरुवार की शाम शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा में एक गेस्ट हाउस में गए थे, जहां वह गेस्ट हाउस के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दिया। कुछ देर बाद जब वह गेस्ट हाउस से बाहर निकले तो बाइक गायब थी। काफी अगल-बगल ढूंढने पर भी नहीं मिली तो गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। जिसमें एक चोर बाइक के पास आया और कोई चाबी लगाकर वहां से बाइक लेकर रफ्फूचक्कर हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी देकर बाइक बरामदगी एवं चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं मेजा पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्का इंचार्ज और क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के गश्त न करने से चोर सक्रिय हैं और जब तक पुलिस की आंखें बंद रहेंगी तब तक चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे।