मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के कोतवाली कटरा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में दोनों सवारों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि गुरुवार शाम को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत बसही के पास दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी, जिसमें अपाचे सवार सैफ पुत्र वाहिद निवासी मीर साहब की गली इमरती रोड थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर व दूसरे बाइक सवार अनिल पुत्र अनंतु निवासी मिश्रपट्टी थाना जिगना जनपद मीरजापुर की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा छोटू पुत्र लल्ला निवासी मिश्रपट्टी थाना जिगना जनपद मीरजापुर घायल हो गये। सूचना पर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतक सैफ व अनिल उपरोक्त के शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।