प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयाग जंक्शन पर ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसलने से प्रतियोगी छात्र ट्रेन के नीचे आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान हुई। जानकारी पाकर परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वह परीक्षा देने के लिए लखनऊ जा रहा था।
होलागढ़ थाना क्षेत्र के बंतरी गांव निवासी नंदलाल के छह बच्चों में संजय (27) बेटों में बड़ा था। पिता मजदूरी का काम करते हैं। भाई दशरथ ने बताया कि उनका संजय आईटीआई और बीकॉम की पढ़ाई के बाद घर से शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए निकाला था। बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे संजय का लखनऊ में टेक्नीशियन का पेपर था। वहीं जाने के लिए वह तेलियरगंज रूम से प्रयाग स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए निकला था। ट्रेन पर चढ़ते समय अचानक पैर फिसलने से वह गाड़ी के नीचे आ गया।