प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर स्थित स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल परिसर के अंदर दबंगई का मामला सामने आया है। दबंगों द्वारा स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के एसआरएन हॉस्पिटल परिसर में पुलिस चौकी के समीप दबंगो द्वारा दबंगई दिखाते हुए खुलेआम लाठी, डंडा लेकर अवैध वसूली की जा रही है। गाड़ी स्टैंड के नाम पर पैसा वसूल किया जा रहा है। विरोध करने पर एक महिला से हाथापाई करने की कोशिश अभद्रता का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि प्रतिदिन इस तरह के खुल्लम-खुल्ला दबंगई दिखाई जाती है। आने व जाने वाले मरीज के साथ ही उनके परिजनों को कई तरह के भारी मुसीबत से परेशान होना पड़ता है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है।