Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

SV News

घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर 26 अप्रैल को वादी पहलोदी कहार पुत्र भुकरू कहार निवासी नौगवां गुरूवान थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर द्वारा शादी में आये अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वादी के पुत्र अजय कुमार उम्र करीब-21 वर्ष की हत्या कर शव को खलिहान में रखे भूसे में छुपाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
 पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना ड्रमण्डगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए रविवार को उप निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये तीन नफर अभियुक्त दीपक गौड़ पुत्र पन्नूलाल गौड़ निवासी मवईकला थाना हलिया जनपद मीरजापुर, तुषार उर्फ आर्यन पुत्र राकेश निषाद निवासी 441 मुठ्ठीगंज थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज व निखिल गौड़ पुत्र राजन प्रसाद गौड़ निवासी तिसेनतुलापुर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आयुध अधिनियम में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। 
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि शादी के दौरान नेग की बात को लेकर घराती व बाराती पक्ष के बीच वाद-विवाद हो गया था। जिसपर अजय कुमार(मृतक) द्वारा बारातियों के साथ मारपीट कर अपमानित किया गया था। जिससे क्षुब्ध होकर बदले की भावना से हम लोगों द्वारा अजय कुमार(मृतक) को घर के पीछे अकेले में पाकर चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई तथा शव को पास के खलिहान में रखे भूसे के ढेर में छिपा दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion